ICT Question Bank for Class 7 (View/Download)
Free Download of all ICT related material like ICT Books, Tutorials, Videos, Quiz, Worksheets is available here.
Download or view Question Bank for your desired chapter or complete book for Free!
ICT Class 7: Chapter 1: Programming- 02: Logo
What is full form of ICT? / आईसीटी की फुल फॉर्म क्या है? Which of the following is not a function of computer? इनमें से कौन सा कार्य कंप्यूटर नहीं करता? Which of the following is not a type of computer? इनमें से कौन सा कंप्यूटर का प्रकार नहीं है? Input unit is used for data entry. इनपुट यूनिट का इस्तेमाल डाटा एंट्री के लिए किया जाता है। Which of the following devices is not an output device? निम्न में से कौन सा आउटपुट यंत्र नहीं है? Arc Block is used to set ____ and ____. Which of the following can be done using Setcolor Block? Which block is used to position the turtle on screen? To Save our project with a different name, we use ________ To activate RUN Option we can do__ Default measurement for Forward is _____ Default measurement for Right and Left is ____ Clean Bock is used to clear the screen. Fill Screen Block is used to fill complete screen. Full form of PD in PD Block is Devices that we can see, touch and feel are called as_______? ऐसे उपकरण जिनको हम देखकर और छूकर महसूस कर सकते हैं उनको ______कहते हैं। To create half circle using Arc Block, we can set Angle= ____ We can drag and move Turtle anywhere on screen using Mouse. To run some blocks again and again, we use- To remove a block from screen we use _____
ICT Class 7: Chapter 2: Data Representation & Processing- 04 (Presentation)
Which software is used in business meetings and conferences to present work? Which of the following is not used to move the slide forward in slide show? Presentation software is used by____. Slide Layout is not a part of Slide Design. Which Tab is used to insert picture? Which slide is used to add a table in presentation? Which of the following View is best for adding Transition Effects on all the slides? It is possible to print a single slide from presentation. CTRL+D is used to create a duplicate slide. Templates are styles that are freely available in Presentation Software. ______ is used to stop slideshow in between. _______ is used to start a slideshow from selected slide CHART is diagramatic representation of Numerical Data. F5 key is pressed to start Full Screen Mode. Extension of Presentation file is ______ Slide Transitions are applied on _________ To delete a slide, we can press Delete Option from ________. We can drag and move slides to change their order. Slide Title is given on ________ Which Tab is used to add sound in the slide?
ICT Class 7: Chapter 3: Audio- Visual Communication-02
इमेजेस को कैप्चर करने के लिए हम डिजिटल कैमरा का उपयोग करते हैं कंप्यूटर पर लगे वेबकैम द्वारा इमेजेस को लाइट कैप्चर कर सकते हैं मोबाइल से खींची गई फोटो को डिजिटल इमेज कहते हैं कैमरा एक इनपुट डिवाइस है ओपनशॉट वीडियो एडिटर की मदद से हम इमेज में ऑडियो फाइल जोड़ सकते हैं ओपन शॉट एक फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है ओपनशॉट वीडियो एडिटर बनाई अपनी वीडियो को देखने के लिए फ्री विंडो का इस्तेमाल कर सकते हैं वीडियो बनाने के लिए हमें साउंड को जोड़ना होता है वीडियो बनाने के लिए फोटो उसको टाइमलाइन पर डाला जाता है फोटो के साथ अपनी बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है इमेजेस को क्लिक करने के लिए हम कौन सा डिवाइस इस्तेमाल कर सकते हैं कीबोर्ड माउस डिजिटल कैमरा प्रिंटर बनाने के लिए इमेजेस को कहां है ऐड किया जाता है ओपन शॉट एडिटर में साउंड फाइल्स को कहां डाला जाता है प्रोजेक्ट फाइल लेयर टूल बार ट्रक ओपनशॉट वीडियो एडिटर में केवल इमेजेस ही डाली जा सकते हैं webcam की सहायता से हम वीडियो चैटिंग भी कर सकते हैं टाइमलाइन पर लाइंस होती है zoom slider का उपयोग इमेज को छोटा बड़ा करने के लिए होता है प्ले बटन से बनाई गई वीडियो कोरिया जाता है वीडियो में डालने वाली फाइल को पर रखा जाता है एक्सपोर्ट बटन दबाने से हमारी बनाई गई वीडियो हमारे कंप्यूटर में सेव हो जाती है इनपुट बटन द्वारा हम अपने कंप्यूटर में रखी फाइल को ओपन शॉट में ऐड कर सकते हैं
ICT Class 7: Chapter 4: Graphic & Animation- 02 (Digital Art)
कंप्यूटर की मदद से बनायीं गए photo को Digital Art कहते है Inkscape के इस्तेमाल से drawing and painting की जाती है Inkscape को internet से फ्री में download कर सकते है Inkscape से कौन सी images बनायीं जाती है? Vector Images Bitmap Images जो photo size बढ़ाने के बाद blurred हो जाती है उसे Bitmap image कहते है Inkscape में Canvas पर drawing/painting की जाती है किस tool से हम images बड़ा और छोटा कर सकते है? अपनी drawing में किये changes को हटाने के लिए Undo करते है Edit Menu में क्या options होते है? Copy Paste Cut All of the above _______ tool की मदद से हम कैसी भी line या free figure बना सकते है Delete Option से हम image को remove कर सकते है Shortcut key to create duplicate image is CTRL + D Layers से हम image के साथ Text भी डाल सकते है Eraser Tool से हम copy भी कर सकते है Inkscape Bitmap Images के साथ काम करता है Irregular shapes बनाने के लिए Polygon Tool इस्तेमाल होता है Arc बनाने के लिए Circle Tool का उपयोग होता है Fill Tool से हम image में color भर सकते है Color pallete में विभिन्न प्रकार के colors होते है Original image में changes करने से Clone की गयी image भी change हो जाती है
ICT Class 7: Chapter 5: Internet & ICT Environment-03 (Mining the Web)
इंटरनेट आपस में जुड़े हुए कंप्यूटर का जाल है URL का मतलब होता है एक विषय के सारे Webpages के संग्रह को वेबसाइट कहते हैं | Worm Program को computer में चला देने से computer memory पूरी तरह ख़त्म हो जाती है और computer बंद हो जाता है| URL को browser के address bar में लिखा जाता है | Trojan Horse एक तरह का malware program है जो अपने ख़राब इरादों को छुपा कर, एक उपयोगी प्रोग्राम होने का छल करता है| Computer या internet से होने वाले अपराध को cyber crime कहते है| किसी भी प्रकार के आविष्कार या साहित्य, लेखन , कला और संगीत के क्षेत्र में किये गए किसी मौलिक काम आदि को Intellectual Property कहते है| Copyright, Patent और Trademark, Intellectual Property Rights(IPR) के उदाहरण है| अपने आविष्कार को चोरी से बचाने के लिए कॉपीराइट का प्रयोग किया जा सकता है safe searching का अर्थ है कि हमें बिना जाने किसी भी वेबसाइट लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए www.wikipedia.com किसका उदाहरण है?निम्न में से कौन सी website से बच्चे स्कूल की किताबें ढूंढ सकते है? www.epathsahala.nic.in www.nroer.gov.in www.ncert.nic.in www.nroer.gov.in website से ebook download करने के लिए हमें Repository पर click करना होगा |अपने laptop, mobile और computer को हम password से safe रख सकते है| भारत में cyber crime से निपटने के लिए IT(Information Technology) Act-2000 बनाया गया है| Websites को उनके उपयोग के अनुसार विभिन्न भागों में बांटा जाता है जैसे educational and informational websites, photo sharing websites, government websites, job searching websites etc. True Virus और Worms एक Malware Program है| True Virus की full form Visual Information Resources Under Seize होती है! False हम अपने अविष्कार से बनाये गए tool(यंत्र) या technology को Patent की सहायता से चोरी होने से बचा सकते है|
ICT Class 7: Chapter 6: Software Applications- 02 (GeoGebra)
GeoGebra एक free and open-source software है| GeoGebra का यह part क्या कहलाता है? Menu Bar GeoGebra का यह part क्या कहलाता है? Graphic View GeoGebra का यह part क्या कहलाता है? Construction Tools GeoGebra का यह part क्या कहलाता है? Input Box Construction Tools की मदद से हम Geometry(जयामिति) को बेहतर तरीके से समझ सकते है| Graphic View एक drawing pad की तरह है जिसमे हम geometry की constructions(आकृतिया) बना सकते है| किसी भी construction(आकृति) की equation या formula हमे Algebra View में दिखता है| Input Box में हम अपनी equation लिख कर उसे graphic view में देख सकते है| Graphic View में added Points को Free Objects कहा जाता है क्योंकि वह किसी और object पर निर्भर नहीं होते| Point Tool की मदद से हम Graphic Window पर एक point(बिंदु) add कर सकते है| Segment Tool select करके हम दो points के बीच एक Line Segment (रेखाखण्ड) बना सकते है| angle(कोण) मापने करने के लिए हम Angle Tool का प्रयोग कर सकते है| Move Tool की मदद से हम object को graphical window पर कहीं भी move करा सकते है | चित्र में दिए गए tool का नाम बताएं | चित्र में दिए गए tool का नाम बताएं | चित्र में दिए गए tool का नाम बताएं | चित्र में दिए गए tool का कार्य क्या होता है? चित्र में दिए गए tool का कार्य क्या होता है? चित्र में दिए गए tool का कार्य क्या होता है?